भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

एबीवीपी के गुंडों के आतंक पर लगे लगाम, उड़ीसा में हुए हमले की कराई जाए सीबीआई जांच

उत्तर प्रदेश कानपुर। उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हमला हुआ। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से इस हमले की जानकारी साझा करी जिसके बाद आज कानपुर में भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष हर्ष सोनकर ने आज दर्जनों कार्यकर्ताओं

 के साथ मिल कर भारत की राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा और इस हमले की निंदा करते हुए मामले की सीबीआई जांच करने की मांग करी है । आपको बता दें कि सांसद चंद्र शेखर आजाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये हमला सिर्फ मुझ पर नहीं हुआ है, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने का एक षड्यंत्र है । ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में उनकी जनसभा के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के गुंडों ने संगठित तरीके से मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया । चंद्रशेखर के अनुसार लगभग 250 के झुंड में आए असामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम स्थल पर पथराव किया और हिंसा फैला दी । भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के कानपुर जिला अध्यक्ष हर्ष सोनकर ने अपने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि यह घटना स्पष्ट रूप से दिखाती है, कि संघ परिवार से जुड़े संगठनों को सत्ता का खुला संरक्षण प्राप्त है, ये दमनकारी ताकतें हैं जो बहुजन आंदोलन, दलित-पिछड़े समाज और संवैधानिक अधिकारों के लिए उठने वाली हर आवाज को हिंसा और गुडागर्दी से दबाने की कोशिश कर रही हैं ।

किसी भी बात का विरोध करना सभी का संवैधानिक अधिकार है परंतु विरोध की आड़ में हिंसा करना और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करना एक अपराध है और इस बात की भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन घोर आलोचना करती है, इस प्रकार की घटनाओं को हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js