होली के बाद काम पर लौटने वाले यात्रियों की ट्रेनों और बसों में उमड़ी भीड़
उत्तर प्रदेश कानपुर। होली के बाद काम पर परदेस लौटने वाले यात्रियों की ट्रेनों और बसों में उमड़ी भीड़ होली का त्योहार खत्म होते ही यूपी, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत बड़े शहरों में काम करने वाले लोग वापस लौटने लगे हैं। स्कूल-कॉलेज और कोचिंग के छात्र भी अपनी पढ़ाई के लिए रवाना हो रहे हैं। वही कानपुर की अभी भी होली बाकी है दरअसल कानपुर में गंगा मेला मनाया जाता है, होलिका दहन के पांचवे दिन मनाया जाता है, कानपुर में रहने वाले परिवारों के रिश्तेदारों का कानपुर में गंगा मनाने आते हैं, लेकिन जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक नहीं कराया, उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 31 मार्च तक नियमित ट्रेनों के स्लीपर और एसी कोच में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। राजधानी एक्सप्रेस, तेजस, संपूर्ण क्रांति, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, गरीब रथ और वंदे भारत समेत सेंट्रल स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग टिकट ही उपलब्ध हैं। बस सेवा भी विकल्प के रूप में मौजूद है। कानपुर बस पड़ाव पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। कानपुर आने जाने वाली बसों में सीट से ज्यादा यात्रियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया। परिवार के साथ सफर करने वालों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। अकेले यात्री किसी तरह सफर कर लेते हैं, लेकिन बच्चों और महिलाओं के साथ यात्रा करना मुश्किल हो गया।
Post a Comment