नगर निगम ने लश गार्डन को किया सील,21 लाख बकाया पर हुई कारवाई

नगर निगम ने लश गार्डन को किया सील,21 लाख बकाया पर हुई कारवाई 


(Today crime news)

उत्तर प्रदेश कानपुर। नगर निगम जोन 4 स्थित पार्क को नगर निगम ने सील कर दिया है, बुधवार को नगर निगम टीम ने केडीए पार्क में मौजूद लश गार्डन को सील कर दिया है। नगर निगम मुताबित जोन 4 में स्थित लश गार्डन का 21 लाख रुपए हाउस टैक्स बकाया होने पर कारवाई की है। यह गार्डन केडीए पार्क में संचालित था। लश गार्डन की पार्किंग रेस्टोरेंट को बंद कर दिया है। नगर निगम सील कारवाई में मेन गेट पर बंद कर किसी तरह से संचालित व प्रवेश होने पर रोक लगाई है। जोन-4 जोनल अधिकारी ने बताया कि लश गार्डन पर हाउस टैक्स का 21 लाख 83 हजार रुपए बकाया था। रेस्टोरेंट और उसमें संचालित पार्किंग को सील कर दिया गया। हाउस टैक्स का बकाया जमा करने पर सील खोली जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js