फूलबाग गांधी भवन में बनी पुरानी लाइब्रेरी में पढ़ते छात्र

फूलबाग गांधी भवन में बनी पुरानी लाइब्रेरी में पढ़ते छात्र

फूलबाग ई लाइब्रेरी के टेंडर जारी, 24 को खुलेगी निविदा

50 हजार किताबें 50 कम्प्यूटर में होंगी, सभी तरह के परीक्षार्थी पढ़ सकेंगे

नगर निगम ने निकाले विज्ञापन, 11 को प्री-बिड मीटिंग मुख्यालय में होगी

उत्तर प्रदेश कानपुर। फूलबाग गांधी भवन में बनने वाली ई-लाइब्रेरी के लिये नगर निगम ने रविवार को टेंडर प्रकाशित कर दिये। ठेकेदार सोमवार से ई-निविदा डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, 24 तक ई-निविदा को अपलोड करना होगा। इसी दिन निविदा खोल दी जाएगी। इससे पहले 11 को प्री-बिड मीटिंग मुख्यालय में होगी। जो भी ठेकेदार चुना जायेगा उसे 3 महीने में कार्य को हर हालत में पूरा करना होगा। ई-लाइब्रेरी के निर्माण के बाद शहर के छात्र-छात्राओं को एक ही जगह किताबें पढ़ने को मिल जायेगा। फूलबाग स्थित गांधी भवन में नगर निगम ई-लाइब्रेरी (डिजिटल) बनाने का काम जल्द शुरू होगा। 9.63 करोड़ रुपये से बनने वाली ई-लाइब्रेरी के लिये 4 करोड़ रुपये जारी कर दिये गये हैं। अब नगर निगम ने रविवार को 2.13 करोड़ रुपये से कार्यों को कराने के लिये टेंडर का प्रकाशन किया है। नगर निगम मुख्य अभियंता एसएएफ जैदी ने बताया कि ई-लाइब्रेरी में 50 हजार बुक्स का संकलन होगा। 50 कंप्यूटर लगाए जाएंगे। यहां आईआई, एनआईटी, मेडिकल, इंजीनियरिंग और नौकरी की तैयारी कर रहे युवा पढ़ाई कर सकेंगे। कंप्यूटर में डिजीटली रूप से संपूर्ण सामग्री नगर निगम युवाओं को उपलब्ध कराई जायेगी। इससे फूलबाग स्थित गांधी भवन के पार्षद पुस्तकालय की हालत का सुधार होगा और शहर में युवाओं को एक पढ़ने के लिये अच्छा स्थान मिल जायेगा।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js