सड़कों पर पड़ा होलिका का मलवा, बन न जाएगा हादसे का सबक
उत्तर प्रदेश कानपुर। होली बीते एक सप्ताह होने वाला है लेकिन शहर में होलिका दहन वाले स्थान से नगर निगम मलवा हटाने के नाम पर कागजी घोड़े दौड़ा रहा है। ऐसे में कई स्थानों पर हादसे भी हो रहे है तो आवागमन बाधित हो रहा है। ये तस्वीर सिर्फ कुछ स्थानों की है लेकिन इससे ज्यादा स्थानों पर होलिका के बाद राख का मलबा पड़ा है जिसमें लोग कूड़ा फेंकने लगे है। बता दे की होली के चलते शहर के 6 सौ से ज्यादा स्थानों पर होलिका रखी गयी थी। इनमे से मुख्य मार्गो की बात करे तो करीब चौ सो से ज्यादा स्थान ऐसे है जहां भारी ट्रैफिक भी रहता है। अनवरगंज, कालपी रोड, ब्रहमदेव चौराहा, डबल पुलिया समेत दर्जनों ऐसे स्थान है जहां होलिका जलने के बाद मलबा पड़ा हुआ है। नगर निगम इन्हें हटाने में सुस्ती बरत रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत रात के वक्त होती है जब वाहन तेज रफ्तारी के चलते इन स्थानों से निकलते है तो अक्सर हादसे हो रहे है वहीं कई स्थानों पर इन होलिका मलबे के चलते जाम भी लग रहा है क्योंकि राख में कांच, कील, समेत पत्थर भी पड़े रहते है ऐसे में वाहन सवार दाये बांये से निकलने की कोशिश करते है जिससे जाम लगता है। काकादेव में ओम चौराहे के पास तो अक्सर जाम लग रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया की नगर निगम ने अभी तक सफाई नहीं करायी है जिससे होलिका का मलबा सड़कों पर पड़ा है।
Post a Comment