घी गोदाम में लगी आग, घंटों मशक्कत बाद फायरकर्मियों ने बुझाई आग
(Today crime news)
उत्तर प्रदेश कानपुर। गोविन्द नगर इलाके के ग्यारह ब्लॉक में घी गोदाम है। आज दोपहर करीब बारह बजे घी गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटे उठते ही घी गोदाम में धुए का गुबार बन गया। आसपास के लोगों ने लपटे उठता देख अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची फजलगंज फायर टीम ने आग बुझाने की कोशिश की। मगर आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। फायरकर्मियों की सूचना पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने भी फायरकर्मियों संग मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।
मौके पर पहुंची किदवई नगर, फजलगंज समेत पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फायरकर्मियों ने गोदाम के अन्दर रखे तीन घरेलू सिलेंडरो को आग से बाहर निकालकर पानी से ठंडा किया। जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। फिलहाल घंटों चली मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
Post a Comment