जीआरपी ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश कानपुर। रेल यात्रा के दौरान यात्रियों का कीमती सामान चोरी करने वाला शातिर चोर को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 6, 7 की देर रात को जीआरपी पुलिस की गश्त के दौरान लाल बंगला कानपुर निवासी शातिर चोर करन म्योर को स्टेशन के हैरिसगंज आस पास पड़ी खाली जगह से गिरफ्तार किया है। चेकिंग करने पर चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ है। थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस ने 20 वर्षीय करण से पूछताछ किया तो करण ने बताया, यात्रा के समय यात्री के सो जाने पर उनका कीमती सामान जैसे मोबाइल पर्स ज्वैलरी आदि चोरी कर लेता है, अनजान लोगों को अपनी मजबूरी बता कर बेच दिया करता है। चोर के पास से विवो कंपनी का चोरी किया हुआ, मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 22,000 हजार की है।
Post a Comment