निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय से चोरों ने उड़ाई निर्माण सामग्री

निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय से चोरों ने उड़ाई निर्माण सामग्री

उत्तर प्रदेश कानपुर। बाबू पुरवा इलाके के नयापुरवा में निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय परिसर के बाहर पड़ी निर्माण सामग्री को चोरों ने पार कर दिया। अभिभावको द्वारा सूचना मिलने पर प्रधानाध्यापिका ने थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। बाबू पुरवा पुलिस जांच में जुटी।नयापुरवा स्थित गोपालगंज प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका लता मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के आदेश पर विद्यालय परिसर में बालिका शौचालय निर्माण कार्य की शुरुआत कराई गई थी। 

(मौके पर राखी निर्माण सामग्री)
जिसमे परिसर के बाहर पार्क में निर्माण कार्य हेतु करीब ढाई हजार ईट, मौरंग, गिट्टी, सीमेंट आदि निर्माण सामग्री रखी थी। बीच में विद्यालय में सर्दियों की छुट्टी हो गई। जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने परिसर के बाहर रखी लाखों रुपए की निर्माण सामग्री चोरी कर ली। अभिभावकों द्वारा चोरी की जानकारी मिलने पर प्रधानाध्यापिका ने पुलिस से लिखित शिकायत की। वहीं, बगाही चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js