बजरंग दल ने अल्पसंख्यक द्वारा युवती को भगा ले जाने पर चौकी में किया हंगामा

बजरंग दल ने अल्पसंख्यक द्वारा युवती को भगा ले जाने पर चौकी में किया हंगामा

उत्तर प्रदेश कानपुर। जूही परम पुरवा में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चौकी के बाहर अल्पसंख्यक समुदाय युवक पर बेटी को ले जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। जूही पुलिस नाबालिग के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बेटी की तलाश में जुटी।

जूही परम पुरवा निवासी परिवार के मुताबिक पड़ोस में रहने वाला युवक 19 वर्षीय बेटी को शनिवार देर रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच बहला फुसलाकर ले गया।

परिजनों ने युवती को आसपास तलाशने की कोशिश की मगर जानकारी न मिलने पर परिजन ने चौकी में शिकायत की। तभी अल्पसंख्यक समुदाय युवक द्वारा युवती को भगा ले जाने की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और परम पुरवा चौकी परिसर में जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंचे जूही थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। कार्यवाही का आश्वासन देकर परिजन द्वारा मिली तहरीर पर सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश में जुटे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js