वार्ड 82 में नगर निगम ने साफ कराया ग्रीन बेल्ट
उत्तर प्रदेश कानपुर। गुजैनी इलाके के वार्ड 82 में ग्रीन बेल्ट के आसपास अवैध अतिक्रमण धारियों पर जोन तीन नगर निगम टीम का बुलडोजर गरज पड़ा। जिस दौरान टीम ने अवैध अतिक्रधारियो पर बुलडोजर चलाकर ग्रीन बेल्ट साफ कराया।
जोन तीन इलाके के वार्ड 82 रामगोपाल चौराहा स्थित ग्रीन बेल्ट के आसपास अतिक्रमण की सूचना मिलने पर जोन तीन अधिशाषी अभियंता सीपी सिंह व टीएस राजेंद्र पाल प्रवर्तन टीम संग मौके पर पहुंचे। जिस दौरान टीम ने रामगोपाल चौराहा से लेकर पटेल नगर तिराहे तक अभियान चलाते हुए 245 अस्थाई और 5 स्थाई ठेलियां व टट्टर से बनी गुमटियों को अतिक्रमण मुक्त कराया। जहां जोनल अधिकारी सीपी सिंह, कर अधीक्षक राजेंद्र पाल, सहायक अभियंता राजेंद्र वर्मा, उद्यान अधीक्षक कृपा शंकर पांडेय एवं प्रवर्तन टीम मौके पर मौजूद रही।
Post a Comment