साइबर ठगो ने महिला से लकी ड्रा के नाम पर की एक लाख से कम की ठगी
(Today crime news)
उत्तर प्रदेश कानपुर। साइबर ठग लगातार ऑनलाइन पेमेंट एप चलाने वाले सभी लोगों को तरह तरह का प्रलोभन देकर अपना शिकार बनाते हुए लाखों रुपए की ठगी कर रहे है। जिसे देखते हुए साइबर ठगो ने महिला के साथ एक लाख से कम की रकम की ठगी कर ली। पीड़िता ने साइबर क्राइम दफ्तर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। गुजैनी पुलिस महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
तात्या टोपे नगर निवासी सोनम यादव के मुताबिक ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट खाते में अज्ञात खाते से पहले छोटी छोटी रकम का अमाउंट आया। जिस नंबर पर महिला के संपर्क करने पर साइबर ठगो ने लकी ड्रा के बारे बताते हुए पैसा निवेश करने पर ज्यादा पैसा मिलने का प्रलोभन दिया। जिस दौरान महिला ने साइबर ठग के खाते में 1000 रुपए डाल दिए तो ठग ने 1450 रुपए की वापसी की। जिसे देखते हुए महिला ने बार बार पैसा निवेश किया। महिला ने बीस - बीस हजार रुपए की रकम कई बार में साइबर ठगो के खाते में निवेश कर दी। महिला को ठगी की भनक लगने पर ठगो से पैसे वापसी की मांग की तो ठगो ने महिला से और पैसा निवेश करने की बात बोली। महिला ने ठगी का एहसास होने पर साइबर अपराध दफ्तर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। गुजैनी पुलिस महिला की तहरीर पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
Post a Comment