नगर आयुक्त के निर्देशन पर ट्रान्सपोर्ट नगर मे चलाया गया सफाई अभियान

नगर आयुक्त के निर्देशन पर ट्रान्सपोर्ट नगर मे चलाया गया सफाई अभियान

उत्तर प्रदेश कानपुर। बाकरगंज ट्रांसपोर्ट नगर मे नगर आयुक्त के निर्देशन पर जोन तीन स्वास्थ विभाग टीम ने सफाई अभियान चलाया। जिसमे बीते करीब एक सप्ताह से चल रहे सफाई अभियान मे स्वास्थ विभाग टीम ने बॉब कट व अन्य संसाधनो की मदद से टनों कूड़ा उठवाकर फिकवाया। जिसे देखकर वार्ड के इलाकाई लोगों ने स्वास्थ विभाग की जमकर सराहना की। वार्ड 39 अन्तर्गत ट्रान्सपोर्ट नगर मे नगर आयुक्त सुधीर कुमार के आदेश पर नगर स्वास्थ अधिकारी अजय कुमार संखवार ने सफाई अभियान की शुरूआत कराई। 

अधिकारियों के निर्देशन में जोन तीन स्वास्थ विभाग टीम ने बीते करीब एक सप्ताह पूर्व अभियान की शुरूआत की। जिसमे टीम ने एक बॉब कट, तीन टाटा एस, डीसीएम एवं अन्य संसाधनों की मदद से बाकरगंज चौराहा से लेकर मिलेट्री कैम्प चौराहा तक सफाई कराई। इसके साथ ही आज जोनल अधिकारी ने अपनी मौजूदगी में नयापुल चौराहा से लेकर स्टेट बैंक आफ इंडिया तक सफाई कराई। वहीं, नगर स्वास्थ अधिकारी अजय कुमार संखवार ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नगर में प्रतिदिन सफाई कार्य चल रहा है। जिसमें नगर को पूरी तरह कूड़ा मुक्त करने का लक्ष्य है। ट्रांसपोर्ट नगर में जब तक पूरी तरह से सफाई नहीं हो जाती तब तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जहा मौके पर जोन तीन स्वास्थ विभाग टीम मौजूद रही।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js