महाप्रबन्धक जलकल विभाग को हटाने की उठी मांग
पेन्शनर्स फोरम की बैठक संघ कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में महामंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
(Today crime news)
उत्तर प्रदेश कानपुर। जलकल विभाग द्वारा पानी की सप्लाई को लेकर महीनों से शहरवासी विशेषकर वरिष्ठ नागरिक एवं पेन्शनर तथा निर्धन मजदूर अत्यन्त परेशान है जिसको लेकर आज पेन्शनर्स फोरम की आपात बैठक संघ कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में महामंत्री आनन्द अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें पेन्शनरों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये बताया कि कानपुर महानगर में विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित समय से पेयजल की सप्लाई न होने की वजह से वरिष्ठ नागरिक एवं पेन्शनर्स एवं निर्धन श्रमिक अत्यन्त परेशान है रात्रि 2 बजे से लेकर 4 बजे सुबह तक पानी की सप्लाई होने से वृद्ध परिवार एवं श्रमिक एवं उनका परिवार पेयजल के इंतजार में भीषण सर्दी में सो नहीं पा रहा है। तथा पेन्शनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक अत्यन्त बीमार हो रहे है एवं श्रमिक समय से अपनी नौकरी पर न पहुंच पाने के कारण आर्थिक परेशान हो रहा है। बैठक में पेन्शनर्स फोरम के मंत्री एवं मीडिया प्रभारी ने बताया कि महाप्रबन्धक का नियन्त्रण कर्मचारियों से समाप्त हो गया है। जो इनकी किसी भी आदेशों को मानने को तैयार नहीं है। समय से पेयजल सप्लाई न होने से शहर में हाहाकार मचा हुआ है और वर्तमान सरकार के मुखिया आदित्य नाथ योगी की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। जनता में सरकार के प्रति आकोष बढ़ता जा रहा है। पेन्शनर्स फोरम में उ० प्र० सरकार के विकास पुरूष योग्य एवं अनुभवी मुख्यमंत्री जी से मांग किया कि तत्काल कानपुर महानगर के जलकल विभाग के महाप्रबन्धक को हटाकर कानपुर की स्थिति में सुधार लाने का कार्य किया जाये। बैठक में आनन्द अवस्थी, आर०पी० श्रीवास्तव एडवोकेट, चन्द्रहास सिंह चौहान एडवोकेट, सत्यनारायण, रविन्द्र कुमार मधुर, बी०पी० श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र भाटिया, साहबदीन यादव, सरदार इन्द्रजीत सिंह गिल, राजेश खन्ना, आदि लोग उपस्थित थे।
Post a Comment