Aap सांसद संजय सिंह ने भापजा सांसदों को भेजा मानहानि का नोटिस

Aap सांसद संजय सिंह ने भापजा सांसदों को भेजा मानहानि का नोटिस 

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी सांसदों मनोज तिवारी और पार्टी के राष्ट्रीय आईटी हैड अमित मालवीय को मानहानि का नोटिस भेजा है। सांसद संजय सिंह ने मनोज तिवारी और अमित मालवीय से नोटिस में पूछा है कि ऐसा नहीं हो सकता कि जब भाजपा नेता मेरे और मेरी पत्नी के बारे में झूठ फैलाते हैं तो मैं कोई कार्रवाई न करूं। उन्हें अदालत के सामने अपना झूठ साबित करना चाहिए। गौरतलब है कि सांसद संजय सिंह ने बीते सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। मतदाता सूची विवाद को लेकर संजय सिंह ने कहा था कि मुझे और मेरे परिवार को बदनाम किया गया। अमित मालीयव पर मानहानि का केस करूंगा। मनोज तिवारी पर भी केस करूंगा। उन्होंने कहा, पीएम मोदी कहते हैं कि यह डिजिटल इंडिया है। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाएं और मेरी पत्नी अनीता सिंह का नाम खोजें। बीजेपी के नेताओं को चुनाव आयोग के वेबसाइट पर जाना चाहिए और जांच कि उन्होंने अपना वोट कहां डाला। अगर पीएम मोदी वास्तव में डिजिटल इंडिया में विश्वास करते हैं तो उन्हें जाकर शोध करना चाहिए। वे केवल झूठ बोल बोलते हैं।

मनोज तिवारी ने क्या कहा था?

बता दें कि बीजेपी सासंद सांसद मनोज तिवारी ने वोटर लिस्ट को लेकर जारी विवाद पर कहा था, हाल ही में एक डिबेट में संजय सिंह से कहा था कि आप एक उदाहरण बताएं, जहां भाजपा ने पूर्वांचली किसी देशवासी का वोट कटवाने का एप्लीकेशन दिया हो तो राजनीति छोड़ दूंगा। उनकी पत्नी का नाम सुल्तानपुर जिले के मतदाता सूची में है। उन्होंने यह एफिडेविट दिया है, जिसका वोट ही नहीं है, उसका नाम मतदाता सूची से कैसे कटवाया जा सकता है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js