पार्क को तोड़कर धर्मशाला बनाने पहुंची नगर निगम टीम का क्षेत्रीय लोगों ने रोक किया विरोध प्रदर्शन

पार्क को तोड़कर धर्मशाला बनाने पहुंची नगर निगम टीम का क्षेत्रीय लोगों ने रोक किया विरोध प्रदर्शन 


उत्तर प्रदेश कानपुर। विकसित सुंदरीकरण के बाद पार्क को नगर निगम टीम नाप - जोप कर धर्मशाला बनाने की योजना पर लोगों का फूटा गुस्सा बताते चलें विश्व बैंक क्षेत्र मे बने पार्क को नगर निगम की टीम के खिलाफ क्षेत्रीय लोगों का फूटा गुस्सा एकत्रित होकर नारेबाजी कर नगर निगम टीम का किया विरोध दरअसल शहर दक्षिण के विश्व बैंक ई ब्लॉक इलाके में पार्क के सुंदरीकरण होने के बाद भी नगर निगम की टीम को टीम पार्क में धर्मशाला बनाने के लिए कब्जा लेने पहुंची थी, इसकी जानकारी होने के बाद क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोग पार्क में इकट्ठा होकर हंगामा शुरू कर दिया और नगर निगम टीम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे इस दौरान क्षेत्र में रहने वाली पूर्व पार्षद आशा सिंह को जब जानकारी लगी तो वह भी मौके पर क्षेत्रीय लोगों के साथ खड़ी होकर नगर निगम खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है।


आशा सिंह ने बताया कि उनके वार्ड में पहले से ही एक धर्मशाला बना हुआ है। नगर निगम का यह नियम है कि एक वार्ड में एक ही धर्मशाला बनाया जाएगा इसके बावजूद भी नगर निगम की टीम सुंदरीकरण हुए पार्क का कब्जा लेने आ पहुंची। यदि इस पार्क में धर्मशाला बनेगा तो सैकड़ो की संख्या में लगाए गए हरे भरे पेड़ व घास पूरी तरीके से नष्ट हो जाएगी और लोगों के टहलने का आसपास कोई भी पार्क नहीं बचेगा।
बल्कि विश्व बैंक इलाके में नगर निगम की जगह खाली पड़ी हुई है इसके बावजूद भी सुंदरीकरण हुए पार्क में वह धर्मशाला बनाने के लिए पहुंचे हैं उनका कहना है कि यदि नगर निगम इस पार्क में धर्मशाला बनाएगी तो उनका क्षेत्रीय लोगों के साथ विरोध करेंगे। महापौर से बात करने का पूर्व पार्षद के साथ क्षेत्रीय लोगों टीम से एक सप्ताह का समय मांगा है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js