नगर निगम मुख्यालय की अम्मा कैंटीन हुई बंद, नौकरी दिलाने का आरोप

नगर निगम मुख्यालय की अम्मा कैंटीन हुई बंद, नौकरी दिलाने का आरोप 


(Today crime news)

उत्तर प्रदेश कानपुर। मोतीझील स्थित नगर निगम मुख्यालय में स्थित अम्मा कैंटीन अब बंद कर दी गई है। सैकड़ों लोगों का अम्मा कैंटीन में चाय नाश्ता आदि करने आते हैं। दो अगस्त 2023 को अम्मा कैंटीन की शुरुआत हुई थी। दरअसल अम्मा कैंटीन की संचालिका पर नौकरी दिलाने का आरोप है। कैंटीन संचालिका रुचि गुप्ता ने रुपए लेकर नौकरी दिलाने का किया था वादा रुचि गुप्ता और उनके पति अम्मा कैंटीन का संचालन करते थे। डूडा के तहत स्वयं सहायता समूह ने संचालन रुचि गुप्ता को जिम्मेदारी सौंपी थी। 25 जनवरी को जवाहर नगर की उर्मिला शर्मा ने महापौर से कैंटीन संचालिका रुचि की शिकायत करते हुए बताया कि उनसे 30 हजार रुपए लेकर नौकरी दिलाने का वादा किया था। न नौकरी मिली है न रुपए महापौर प्रमिला पाण्डेय ने मामले को संज्ञान में लेकर कैंटीन बंद करा दिया है। जांच के आदेश दिया है। जांच तक कैंटीन का संचालन बंद रहेगा। जवाहर नगर निवासी उर्मिला शर्मा ने कहा कि नौकरी न मिलने पर दिए गए रुपए वापस लौटने को कहा कैंटीन संचालिका रुचि और उनके पति ने उनको धमकाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी है। शिकायत को संज्ञान लेते हुए महापौर प्रमिला पाण्डेय ने अम्मा कैंटीन को तत्काल बंद करा दिया है। जांच पूरी होने पर आगे का फैसला लिया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js