सीवर गड्ढे में ईट डालने पर पड़ोसी ने युवतियों को पीटा, मुकदमा दर्ज

सीवर गड्ढे में ईट डालने पर पड़ोसी ने युवतियों को पीटा, मुकदमा दर्ज 

उत्तर प्रदेश कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र के करसुई गांव में अपनी जगह पर बने सीवर गड्ढे में ईट डालने पर पड़ोसियों ने युवतियों को पानी डाल कर पीटा। युवतियों ने लहूलुहान अवस्था में थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी। बिधनू अंतर्गत करसुई गांव निवासी विनीता के मुताबिक गुरुवार करीब साढ़े दस बजे अपनी जगह पर मौजूद सीवर गड्ढे में बहन लक्ष्मी के साथ मिलकर ईट पत्थर डाल रही थी। आरोप है कि पड़ोसियो ने घर के बाहर आकर गाली गलौज की। विरोध करने पर सभी ने मिलकर पानी डालकर मारपीट की। जिससे युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई। युवतियों ने लहूलुहान अवस्था में थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। बिधनू थाना पुलिस आरोपित हर्षित, सुनील, अभिषेक, अंकिता समेत चार लोगों के खिलाफ लड़ाई झगड़ा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js