दो बिस्वा की जमीन के लिए दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, गंभीर

दो बिस्वा की जमीन के लिए दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, गंभीर

उत्तर प्रदेश कानपुर। बिधनू थाना इलाके के हाजीपुर में महज दो बिस्वा जमीन के बंटवारे को लेकर परिवार टूटकर दो पक्षों में तब्दील हो गया। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईट-पत्थर व लाठी-डंडे चले। जिससे दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस चौकी मझावन अंतर्गत एक गांव में करीब दो वर्षों से दो बिस्वा जमीन के बंटवारे को लेकर जगदीशपुर निवासी स्व पंचम कुरील के दो बेटो में विवाद चल रहा है। जानकारी के मुताबिक प्रथम पक्ष बड़ा बेटा रामप्रकाश व द्वितीय पक्ष छोटा रमेश चंद्र अलग-अलग मकानों में रहते है। दोनों परिवार टूटकर दो पक्षों में बिखर गया। रमेश चंद्र के मुताबिक आठ माह पूर्व जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसमे झगड़ा होने की वजह से चोटे आई थी और बेटे रामसागर की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर धारा 156/3 के तहत कानपुर कोर्ट ने बीते 15 मई 2024 को रामप्रकाश, बेटा रामचंद्र समेत दो बेटियों पर मारपीट समेत 304 की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमे बिधनू पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। रमेश चंद्र के परिजन ने आरोप लगाते हुए बताया कि गुरुवार देर शाम फिर से तीसरे नंबर का छोटा बेटा अमन बंटवारे वाली दो बिस्वा जमीन पर गया था। राम प्रकाश ने अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर अपने घर के बाहर बीच खड़ंजे पर अमन को अकेला पाकर लाठी-डंडों से पिटाई की। अमन को पिटता हुआ देख बड़ा भाई शिव सागर बचाने के लिए दौड़ा इसी बीच दोनों पक्षों में लाठी-डंडों के साथ ईट-पत्थर भी चलने लगे। वही प्रथम पक्ष रामप्रकाश के परिजन ने बताया कि छोटी बेटी खेत से लौट रही थी तभी रास्ते पर अमन ने बेटी को गाली देना शुरू कर दिया और घर के पास दो बिस्वा जमीन पर अमन अपने भाई शिवसागर के साथ मिलकर बेटी के साथ लाठी डंडों से मारपीट की है। दोनों के बीच चले खूनी संघर्ष के बाद अमन, सागर व दो बेटियां घायल हो गई। झगड़ा देख ग्रामीण स्वयं को बचाने के लिए मौके से भाग निकले। झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने प्रथम पक्ष की बेटी की तहरीर लेकर जांच करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है। प्रथम पक्ष की तहरीर के आधार पर अमन, शिवसागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js