जीआरपी ने क्रिसमस के मौके पर बच्चों में बांटी खाद्य सामग्री, चेहरे खिले मुस्कान से
उत्तर प्रदेश कानपुर। 25 दिसंबर, क्रिसमस के खास मौके पर जीआरपी पुलिस के एसआई आशीष बौद्ध और कांस्टेबल विवेक कुमार, रिंकज सिंह ने एक नेक पहल करते हुए बच्चों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर उन्हें खाने-पीने की वस्तुएं दीं। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना था, बल्कि समाज में मानवीयता और सेवा की भावना को बढ़ावा देना भी था। बच्चों को उपहार स्वरूप खाद्य सामग्री पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके चेहरों पर सजी मुस्कान ने इस आयोजन को और खास बना दिया। जीआरपी के पुलिस ने बताया कि वे समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और इस तरह के आयोजनों से उन्हें खास खुशी मिलती है। क्रिसमस जैसे पर्व पर जरूरतमंदों के साथ खुशियां बांटना, इस त्यौहार की असली भावना को दर्शाता है। पुलिस की इस पहल की स्थानीय लोगों ने भी जमकर सराहना की। उन्होंने इसे समाज में पुलिस और जनता के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक बताया।
Post a Comment