स्टेशन पर बेहोश महिला की मदद कर जीआरपी ने पेश की मिसाल

स्टेशन पर बेहोश महिला की मदद कर जीआरपी ने पेश की मिसाल



(Today crime news)

उत्तर प्रदेश कानपुर। सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी के सिपाहियों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक बेहोश महिला की जान बचाई। कल्याणपुर निवासी सम्मो बेगम स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अचानक बेहोश हो गईं। यह देख वहां खड़े ऑटो चालकों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने तुरंत जीआरपी को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही जीआरपी के सिपाही सत्येंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर महिला को संभाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही, उन्होंने महिला के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। जीआरपी अधिकारियों के मुताबिक, सम्मो बेगम प्रयागराज से लौट रही थीं और सर्कुलेटिंग एरिया में बेहोश हो गई थीं। फिलहाल, महिला का इलाज अस्पताल में जारी है, और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। जीआरपी के इस मानवीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js