नगर निगम की दूसरे दिन की सदन बैठक हुई संपन्न भ्रष्टाचार के लगे आरोप

नगर निगम की दूसरे दिन की सदन बैठक हुई संपन्न भ्रष्टाचार के लगे आरोप 

कांग्रेस पार्षद दल नेता हाजी सुहैल अहमद ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाये 


उत्तर प्रदेश कानपुर। नगर निगम का स्थगित सदन गुरूवार को  दोबारा शुरू हुआ। इस बीच सुबह जैसे ही सदन शुरू हुआ तो कांग्रेस पार्षद दल नेता हाजी सुहैल अहमद ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि जलकल विभाग का बेनाझावर मेें एक इंटरमीडिएट पंपिग स्टेशन है, जो करोड़ों की लागत से बनाया गया। 12 हजार 350 किलो लीटर की क्षमता वाले इस आईपीएस में इसके बाद स्मार्ट सिटी मिशन में स्काडा सिस्टम भी लगाया गया, सारे जतन के बावजूद जलकल विभाग आज तक इस इंटरमीडिएट पंपिग स्टेशन को शुरू नहीं करा पाया है। इसके चालू न होने से पी रोड, लेनिन पार्क, बेकनगंज, चमनगंज, झकरकटी समेत 13 पंपिंग स्टेशन बुरी तरह प्रभावित हैं। यही नहीं, जेएनएनयूआरएम के तहत काम करने वाली रैमकी कंपनी के 23 करोड़ रूपए जलनिगम के जब्त करने को लेकर भी उन्होंने मामला उठाया, उन्होंने कहा कि जेएनएनयूआरएम योजना की नोडल एजेंसी नगर निगम है, उन्होंने कहा कि रैमकी कंपनी केडीए में भी काम कर रही है, ऐसे में सदन के माध्यम से केडीए मेे जमा उसकी सिक्योरिटी मनी भी जब्त की जाए। वहीं, भाजपा पार्षद दल नेता नवीन पंडित ने पार्षदों का भत्ता एक हजार से बढ़ाकर पांच हजार करने की मांग करते हुए कहा कि सांसद विधायकों को वेतन से लेकर भत्ता तक सबकुछ मिलता है लेकिन पार्षद जनप्रतिनिधि होने के बावजूद इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। इसके अलावा कानपुर में विज्ञापन नीति न होने के चलते शहर की लगी अवैध होर्डिंगों का मामला भी उन्होंने उठाया उन्होने कहा कि सदन के इस मामले मेें तत्काल निर्णय लेकर अवैध होर्डिंग हटानी चाहिए। 

हाउस टैक्स के बिलों को लेकर जगह जगह बोर्ड लगाकर अधिकारियों के नाम लिखने को भी कहा गया। वही सदन बैठक में पार्षद टीशर्ट पहनकर पहुंचे टीशर्ट पर लिखा हुआ था। कानपुर नगर निगम होश में आओ भाजपा पार्षद पवन गुप्ता ने कहा-'कानपुर नगर निगम होश में आओ, कानपुर की जनता को नामांतरण नामक अवैध वसूली से मुक्त कराया जाए।' पीठ की तरफ लिखा है 'कानपुर नगर निगम होश में आओ, 2 साल का बढ़ाया हुआ ग्रह कर वापस लिया जाए, ग्रह कर के नाम पर हो रहा है भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए। बार बार अपनी बात कहने के लिए उठने पर नाराज महापौर ने चिल्लाया बैठने को कहा अपनी बात न कह पाने पर सदन बैठक छोड़कर बैठक से बाहर चले गए। सभी 110 वार्ड पार्षद के क्षेत्रों में नाली नालों सीवर भराव से जूझ रही जनता की समस्याओं को उठाया गया। महापौर ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र की शिकायत बहुत आ रही है, मेरे पास अन्य जिले वा राज्य से लोगो के फोन आते हैं। नगर आयुक्त से पूछा कब तक लोगों को अपना जन्म - मृत्यु प्रमाण पत्र मिल जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js