नगर निगम ने चलाया आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान

नगर निगम ने चलाया आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान


(Today crime news)

उत्तर प्रदेश कानपुर। नगर आयुक्त शास्त्री नगर स्थित सिंधी कालोनी पार्क में आवारा कुत्तों के आतंक से नागरिको का जीना दूभर की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये आज मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को संन्दर्भित क्षेत्र में अभियान चला कर आवारा कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिये जिसके में आज डा. आर.के. निरंजन मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर ए.बी.सी. सेन्टर के डाॅग कैचर द्वारा सिंधी कालोनी व उसके आस-पास बृहद अभियान चलाया गया। इस अभियान में 37 कुत्तों को पकड़कर फूलबाग स्थित ए.बी.सी. सेन्टर में बधियाकरण करने हेतु निरूद्व किया गया। विदित है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आवारा कुत्तों को पकड़कर फूलबाॅग स्थित ए.बी.सी. सेन्टर पर उनकी नसबन्दी कराने के उपरान्त 4 से 5 दिन रखने के बाद उन्हे उनके मूल स्थान पर पुन छोड़ दिया जाता है। ए.बी.सी. सेन्टर में प्रतिदित 30 से 40 कुत्तों के बधियाकरण की कार्यवाही की जाती है। इस अभियान मेे दिनेश कुमार राजस्व निरीक्षक एवं डाॅग कैचर दस्ता एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js