पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर आया व्हाट्सएप मैसेज

पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर आया व्हाट्सएप मैसेज

बिहार पूर्णिया। लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एक बार फिर मारने की धमकी मिली है। पप्पू यादव को यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दी गई है। उनके ऑफिस में धमकी भरे कॉल और मैसेज आए हैं। उनके पीए को रात 2 बजे और फिर सुबह 10 बजे धमकी दी गई। जिसके बाद पप्पू यादव के पीए ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पप्पू यादव के पीए ने बताया कि धमकी वॉट्सऐप के जरिए दी गई, जिसका स्क्रीनशॉट भी पुलिस के साथ शेयर किया है। मैसेज और कॉल करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। बता दें, इससे पहले भी पप्पू यादव को इसी तरह की धमकियों मिली थी। दरअसल, पप्पू यादव ने कुछ समय पहले लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी को लेकर पोस्ट किया था। उन्हें चुनौती देते हुए कहा था कि 24 घंटे के भीतर लॉरेंस गैंग के नेटवर्क को खत्म कर देंगे। इस पोस्ट के बाद यादव को कथित तौर पर लॉरेंस के समूह से जुड़े होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति का फोन आया। इन धमकियों के जवाब में पप्पू यादव ने केंद्रीय अधिकारियों से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। वर्तमान में वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत, वह अब जेड श्रेणी की सुरक्षा का अनुरोध कर रहे हैं। जांच के बाद पुलिस ने यादव को धमकाने के आरोप में महेश पांडे को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने स्पष्ट किया कि पांडे का लॉरेंस बिश्नोई या उसके गिरोह से कोई संबंध नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, महेश पांडे पप्पू यादव से जुड़े लोगों के संपर्क में था, लेकिन उसका पप्पू यादव से कोई सीधा संपर्क नहीं था। पांडे ने कॉल के लिए दुबई के एक नंबर का इस्तेमाल किया और इस नंबर का इस्तेमाल कर धमकी देने से पहले लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर को अपने वॉट्सऐप डिस्प्ले पिक्चर के तौर पर ऑनलाइन डाउनलोड की थी।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js