इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार नसीम सोलंकी का बाल्मीकि समाज के लोगों ने किया स्वागत

इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार नसीम सोलंकी का बाल्मीकि समाज के लोगों ने किया स्वागत 

उत्तर प्रदेश कानपुर। सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रण सज चुका है। भाजपा प्रत्याशी, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सपा नसीम सोलंकी के बीच चुनावी मैदान भी तैयार हैं। दोनों प्रत्याशी अपने अपने वोट सजाने का काम कर रहे हैं। कोई सिंधी समाज, कही दलित समाज के वोट सजाने में लगा है। दोनों प्रत्याशी में एक ब्राह्मण, दूसरा मुस्लिम समाज से है। सुरेश अवस्थी भाजपा से उम्मीदवार हैं, वही इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सपा नसीम सोलंकी है। ब्राह्मण प्रत्याशी ब्राह्मण समाज से बेचिंतित है। वही मुस्लिम समाज से नसीम सोलंकी दोनों प्रत्याशी दलित समाज के वोटरों का दिल जीतने में लगे हुए हैं। दोनों विधानसभा में जनसंपर्क कर रहे हैं। ऐसे में दलित समाज का झुकाओ किधर है, आपको बताने की जरूरत नहीं है। वही दलित समाज के लोगों ने आज समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार नसीम सोलंकी का केंद्रीय चुनाव कार्यालय में जोरदार स्वागत हुआ। बाल्मीकि समाज के लोगों ने अपना समर्थन भी दिया, और कहा बाल्मीकि समाज इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सपा नसीम सोलंकी के साथ है।इस मौके पर किशोर बाल्मीकि पूर्व अध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग एंव माया बाल्मीकि सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी पूर्व चैयरमैन तथा अन्य बाल्मीकि समाज के लोगो द्वारा प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बाल्मीकि समाज के लोगो ने उन्हे पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया। स्वागत करने वालो मे मुख्य रूप से दीपक खोटे,कुनाल बाल्मीकि, राजेंद्र खन्ना बाल्मीकि, मोनू बाल्मीकि ,मनप्यारे बाल्मीकि, जीतेन्द्र बाल्मीकि उर्फ़ जीतू आदि लोग उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js