बर्रा में लुटेरों ने अधिवक्ता से छीना मोबाइल

बर्रा में लुटेरों ने अधिवक्ता से छीना मोबाइल

उत्तर प्रदेश कानपुर। दक्षिण में कुछ समय पहले लगातार हुई लूट की तीन घटनाओं में पुलिस मुठभेड में लुटेरों पर हाफ एनकाउंटर की कार्यवाही की गई थी। जिसके बाद लूट जैसी घटनाओं पर लगाम लगी थी। वही, लुटेरो ने एक बार फिर पुलिस के डर से बेखौफ होकर लूट और छिनैती जैसी घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है। बाबू पुरवा में एक सप्ताह पूर्व लुटेरो ने बुजुर्ग को पीटकर उसके दांत तोड़ दिए और मोबाइल समेत नकदी छीन लिया। पुलिस फुटेज खंगालकर आरोपितों की तलाश में जुटी ही थी कि बर्रा में दिवाली के तीसरे दिन लुटेरो ने अधिवक्ता से मोबाइल छीन लिया और मौके से भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर फुटेज खंगालने में जुटी। बगाही निवासी रामदास मंगलवार सुबह ट्रेन से अपने पैत्रक गांव अमेठी से वापस बगाही स्थित घर आ रहे थे।स्टेशन से ईवाहन मे बैठकर बगाही चौकी के सामने उतरकर पैदल अपने घर की ओर बढ़ने लगे। तभी भट्टा चौराहा के पास मौजूद दो युवको ने बुजुर्ग पर हमला बोलते हुए दो दांत तोड़ दिए और लहूलुहान कर बुजुर्ग से नकदी समेत मोबाइल छीन लिया। बुजुर्ग ने डायल 112 की मदद से पुलिस को सूचना दी। वही, संघर्ष नगर, कर्रही रोड निवासी कंबोज कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक दीवाली के तीसरे दिन घर से निकलकर कर्रही रोड की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए काली पल्सर बाइक सवार लुटेरों ने वकील के हाथ से मोबाइल छीन लिया। वकील ने शोर मचाया तो लुटेरे मौका देखकर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित ने थाना पहुंचकर प्राथमिकी दी। बर्रा पुलिस ने घटना के पांचवे दिन मुकदमा दर्ज किया और कैमरे खंगालने में जुटी।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js