माया बाल्मीकि ने सीसामऊ सपा प्रत्याशी के साथ किया जनसंपर्क, वोट की करी अपील

माया बाल्मीकि ने सीसामऊ सपा प्रत्याशी के साथ किया जनसंपर्क, वोट की करी अपील 


उत्तर प्रदेश कानपुर। उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। सबकी नजर कानपुर की सीसामऊ पर टिकी हुई है। 20 को होने वाले वोटिंग का इंतजार कर रहें हैं। यह सीट किसके पाले में गिरेगी। क्योंकि यह वो सीट है जिस पर सोलंकी परिवार का लंबे समय से कब्जा रहा है। ऐसे में चर्चा ये भी है, कि क्या इस बार भी यह सपा के खाते में जा पाएगी? सपा पार्टी ने सीसामऊ विधानसभा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को उतारा यह नसीम सोलंकी पूर्व सीसामऊ विधानसभा विधायक इरफान की पत्नी है। नसीम सोलंकी के प्रचार सार में पार्टी ने कई लोगों को लगाया है। वही सपा पार्टी की सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी पूर्व चेयरमैन माया बाल्मीकि ने आज प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा में डोर टू डोर जनता से मुलाकात कर बात की और जनता को नसीम सोलंकी को वोट देकर जीत दिलाने की अपील की माया बाल्मीकि ने सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने ब्रम्हनगर, ईदगाह, बजरिया, टूटी रेलवे लाइन, हर्ष नगर, जरीब चौकी आदि बस्तियों मे भ्रमण कर वोट मांगे। इस दौरान आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी, माया बाल्मीकि सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी पूर्व चैयरमैन, जीतेन्द्र बाल्मीकि, अनिल सोनकर वारसी,संतोष गुप्ता,वरुण मिश्रा,राजेश ठकेरिया, मालू गुप्ता, मुहम्मद तौफीक शीबू,प्रमोद आदि बड़ी संख्या में नेतागण एंव कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js