मंदिर कार्यालय में लगी आग, धू - धू कर जला कम्प्यूटर

मंदिर कार्यालय में लगी आग, धू - धू कर जला कम्प्यूटर


उत्तर प्रदेश कानपुर। किदवई नगर में मंदिर परिसर के अंदर कार्यालय में आग लग गई। मंदिर से धुआं उठने पर आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर टीम की मदद से आग बुझाई। किदवई नगर एच 2 ब्लॉक में गायत्री शक्ति पीठ मंदिर है। मंदिर परिसर में कार्यालय बना है। कार्यालय में रखे कम्प्यूटर सिस्टम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मंदिर परिसर में धुएं का गुबार उठने लगा। धुआं उठता देख आसपास के लोगो ने फायर टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे किदवई नगर फायर टीम अधिकारी कामता प्रसाद व एफएस शैलेंद्र सिंह ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वही, मंदिर व्यवस्थापक सुरेश तिवारी ने बताया कि आग से फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर दफ्तर कुछ दूरी पर बना है। समय पर फायर टीम ने पहुंचकर आग बुझा दिया। नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। आग में प्रिंटर व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर जल गया।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js