घर में सेंधमारी कर चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश कानपुर। किदवई नगर, साइट नंबर वन में घर घुसकर सेंधमारी के दौरान ताला काटकर चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपित के पास चोरी का स्कूटर बरामद किया। साइट नंबर वन निवासी मानस कुमार राय ने बीते 29 अक्टूबर को तीन चार लोगो के खिलाफ घर में घुसकर ताला काटकर स्कूटर समेत अन्य समान चोरी होने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पीड़ित ने साइट नंबर वन निवासी जीतू शुक्ला को नामजद किया था। किदवई नगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी थी। किदवई नगर चौकी प्रभारी प्रवास शर्मा ने देर रात आरोपित प्रवीण उर्फ जीतू शुक्ला को गीता पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चोरी किया गया स्कूटर बरामद कर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
Post a Comment