शौच के लिए रास्ते में रूका युवक, बाइक ले गए चोर

शौच के लिए रास्ते में रूका युवक, बाइक ले गए चोर

उत्तर प्रदेश कानपुर। गोविन्द नगर में नहर के किनारे युवक शौच के लिए रुका तो मौका देखते ही चोर युवक की बाईक चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया।गोविन्द नगर कच्ची बस्ती निवासी तुषार कुमार के मुताबिक पनकी स्थित तंबाकू मसाला फैक्ट्री कर्मी है। बीते 14 अक्टूबर युवक गुजैनी नहर होते हुए मसाला कंपनी में ड्यूटी करने जा रहा था। तभी रास्ते में अचानक युवक के पेट में दर्द हुआ तो बाइक खड़ी कर झाड़ियों के बीच में शौच करने बैठ गया। मौका देखते ही चोर युवक की बाईक लेकर मौके से फरार हो गए। शौच क्रिया के बाद युवक बाइक की तलाश में जुटा तो कोई जानकारी नहीं मिली। पीड़ित ने गोविन्द नगर थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कैमरे खंगालने में जुटी।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js