मंडलायुक्त की गठित कमेटी संग व्यापारियों की बैठक में लगी मुहर
उत्तर प्रदेश कानपुर। चुन्नीगंज से माल रोड तक दोनों ओर के भवन आने वाले दिनों में एक समान रंग में दिखेंगे। मंडलायुक्त की ओर से गठित कमेटी और व्यापारियों की बैठक में गुरुवार को इस पर मुहर लग गई। सड़क के दोनों ओर के भवन लाईट येलो रंग के साथ मैरून कलर के हाई लाईटर से रंगे जाएंगे। इसके साथ ही भवनों के बाहर लगने वाले बोर्ड का रंग काला होगा जिस पर दुकानों का नाम येलो रंग से कराना होगा। मुख्य मार्ग के दोनों तरफ स्थित भवनों को एकरूपता में रंग रोगन का कार्य कराने के लिये नगर आयुक्त की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की एक समिति का गठन किया गया है। केडीए में कमेटी और नवीन मार्केट, पीपीएन मार्केट के व्यापारियों, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी है। बैठक में सचिव, कानपुर विकास प्राधिकरण, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम व अन्य अधिकारी रहे। प्राधिकरण व नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कानपुर विकास प्राधिकरण की 133वीं बोर्ड बैठक में यह योजना अंगीकृत हो चुकी है। चुन्नीगंज से परेड, परेड से बड़ा चौराहा, बड़ा चौराहा से फूलबाग और फूलबाग से माल रोड तक मुख्य सड़क के दोनों ओर इस योजना को लागू किया गया है। प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त निर्धारित कलर स्कीम अथवा अन्य विशिष्टियों के अनुसार अध्यासी द्वारा स्वयं मरम्मत, प्लास्टर, रंगाई का कार्य कराना होगा। यदि कोई व्यक्ति कार्य कराने में मना करेगा तो यह कार्य प्राधिकरण कराएगा, लेकिन इसके एवज में उसे भुगतान करना होगा। यदि किसी निवासी पूर्ण अथवा आंशिक लागत का भुगतान नहीं करता तो यह लागत उपाध्यक्ष के निर्देश पर भू-राजस्व के बकाये की भांति की जायेगी। सड़क मार्ग के दोनों ओर प्रत्येक व्यवासायिक प्रतिष्ठानों में सिर्फ एक साईनेज बोर्ड लगाया जाना मान्य होगा, जिसकी अधिकतम ऊचाई 60 सेमी. होगी। साईन बोर्ड समान रूप से दुकान से 9 फिट की ऊंचाई पर लगाया जायेगा। साईनेज बोर्ड में बेस का कलर काला (ब्लैक) तथा टैक्स्ट (नाम) येलो कलर से अंकित किया जायेगा। सड़क मार्ग के दोनों तरफ साईन बोर्ड के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का विज्ञापन, अतिरिक्त बोर्ड इत्यादि लगाना मान्य नहीं होगा। व्यवासायिक प्रतिष्ठानो के शटर, दरवाजे डार्क मरून कलर से पेंट किये जायेंगे।
Post a Comment