सीटीआई व गुजैनी नहर मे उतराता मिला युवक और महिला का शव

सीटीआई व गुजैनी नहर मे उतराता मिला युवक और महिला का शव

फाइल फोटो 

👇👇

(Today crime news)

उत्तर प्रदेश कानपुर। सीटीआई नहर मे युवक का शव पानी मे उतराता मिला। स्थनीय लोगो ने शव देखते ही पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फारेंसिक टीम से जांच कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गोविन्द नगर, महादेव नगर कच्ची बस्ती निवासी रघुवीर (55) बेटे सुनील व सुशील बेटी समेत रहकर बढ़ई का काम करते है।मृतक के भाई सुनील ने बताया कि मां रामदेवी का चार वर्ष पूर्व बीमारी के दौरान निधन हो चुका है। भाई सुशील बीते करीब दस वर्ष से मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जिनका लगातार इलाज चल रहा था। भाई सुशील अक्सर घर से रात मे निकल जाते थे। लेकिन कुछ घंटे बाद घर वापस आ जाते थे। परसो देर रात घर से बाहर गये। दुबारा नहीं लौटे। हम लोगो ने बहुत ढूंढा लेकिन कही नही मिले। आज पुलिस को सूचना देने जा रहे थे। तभी इलाकाई से भाई के शव की सूचना मिली। मौके पर पहुचे तो भैया का शव नहर में डला था। 



वही, गुजैनी थाना अंतर्गत पांडु नदी पुल के पास भी एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला का शव जानवरों ने क्षत विक्षत कर दिय था। इलाकाई की सूचना पर पहुंची गुजैनी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच कराते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अधिकारियो को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने गुजैनी पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसीपी मंजय सिंह ने बताया कि अज्ञात महिला का शव नदी में बहते हुए पांडु नदी पुल के ग्राम बनपुरवा के पास मिला है। जो नदी में बहते हुए आया है। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js