मिट्टी धंसने से दो की मौत, एक की हालत गंभीर

मिट्टी धंसने से दो की मौत, एक की हालत गंभीर


उत्तर प्रदेश उन्नाव। रविवार शाम बड़ा हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। नाले की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से दो मजदूरों को जान से हाथ धोना पड़ा जबकि एक की हालत गंभीर है। उन्नाव रायबरेली राजमार्ग 31 पर सिकंदरपुर कर्ण के पास नाले खुदाई का काम चल रहा था। इस हादसे के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने फावड़े ओर पोकलैंड मशीन की मशक्कत से नीचे दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस की मदद से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां दो की मौत हो गई। तीसरे साथी को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। यह हादसा उस समय हुआ जब पीएनसी प्लांट के गेट पर पाइप लाइन डाली जा रही थी। यह कार्य बिना सेफ्टी किट के पीएनसी द्वारा करवाया जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस की टीम पहुंच गई और तेजी से बचाव कार्य जारी है । इस हादसे में मजदूर गणेश (35) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी ग्राम तुलाई लोध का पुरवा थाना गदगंज रायबरेली, शिवकुमार (50) पुत्र रामनारायण निवासी कटियारा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, अवध राम पुत्र वर्मा निवासी किंतुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी तीनों उसी में दब गए।


0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js