युवक ने बेटी से दिन दहाड़े बाजार में भी की अश्लीलता

मां के साथ बाजार गई बेटी से हुई छेड़छाड़, पुलिस ने घटना से किया इनकार 

• मां - बेटी व्रत पूजन सामग्री खरीदने गई थी बाजार

• युवक ने बेटी से दिन दहाड़े बाजार में भी की अश्लीलता

• युवक के हावी होने पर रमईपुर चौराहा पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों ने मां - बेटी को बचाया

उत्तर प्रदेश कानपुर। महिला सशक्तिकरण के तहत महिला सुरक्षा सम्मान होने के बावजूद महिलाएं सुरक्षित नहीं है। दिनदहाड़े युवक ने भरी बाजार में मां - बेटी से अश्लीलता की। महिला के विरोध करने पर दबंग युवक मां - बेटी दोनों को गालियां देते हुए मौके से भाग निकला। पीड़िता ने विधनू थाना पहुंच कर पुलिस को लिखित शिकायत दी। विधनू पुलिस ने घटना से इनकार कर दिया। बिधनू थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि बीते शनिवार महिला अपनी बेटी संग करवाचौथ व्रत पूजन सामग्री खरीदने गई थी। आरोप है कि जहानपुर गांव निवासी युवक ने मौके पर पहुंचकर महिला व बेटी से अभद्र टिप्पणी करते हुए अश्लीलता की। बेटी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। विरोध करने पर युवक मां - बेटी को गालियां देने लगा। दबंग ने मा - बेटी के साथ मारपीट की कोशिश की तो चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों ने युवक को खदेड़ लिया। युवक मां - बेटी को ललकारता हुआ मौके से भाग निकला। पीड़िता मां बेटी ने विधनू थाना पहुंच कर महिला हेल्प डेस्क पर लिखित शिकायत दी। वही, बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह से जानकारी करने पर घटना से इनकार कर दिया। कहा कि इस प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिली तो कार्यवाही की जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js