उपचुनाव में बसपा ने अपने प्रत्याशी का किया ऐलान

उपचुनाव में बसपा ने अपने प्रत्याशी का किया ऐलान 

उत्तर प्रदेश कानपुर। उपचुनाव को लेकर शहर भर में गर्मा गर्मी है। उत्‍तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर की तारीख घोषित की जा चुकी। हालांकि बीजेपी ने अभी तक अपने पत्‍ते नहीं खोले हैं। चर्चा है कि मंगलवार को यानी आज पार्टी अपने उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। वही मंगलवार को बसपा ने अपना उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया बसपा ने अपना उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार शुक्ला को बनाया है। बसपा ने अपना उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार शुक्ला को घोषित कर बसपा कार्यालय कानपुर में माला पहना कर स्वागत किया। 213 सीसामऊ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशी बीरेन्द्र कुमार शुक्ला को बनाया गया जिसमें मुख्य मण्डल प्रभारी घनश्याम चन्द्र (पूर्व सांसद राज्यसभा) अन्य मुख्य मण्डल प्रभारी में जीतेन्द्र शंखवार, मुकेश कठेरिया, अनिल पाल, संजय गौतम जी की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष राजकुमार कप्तान जी ने प्रत्याशी की घोषणा करी। मुख्य रूप से मौजूद मण्डल इंचार्ज रामशंकर कुरील व चारों जिला प्रभारी बी.पी.अम्बेडकर, रामनारायन निषाद, पंकज जगत बाल्मीकि, कुलदीप गौतम व जिला कमेटी में जिला उपाध्यक्ष मो. आमीन मुन्ना, जिला महासचिव देवेन्द्र कुशवाह जिला सचिव सौरभ गौतम, रमेश कमल, अमित गौतम आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js