नगर आयुक्त ने देर रात में शहर की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

नगर आयुक्त ने देर रात में शहर की सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण


उत्तर प्रदेश कानपुर। रात्रि 10 बजे नगर आयुक्त द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था, पैच वर्क, लाइटिंग व्यवस्था, अतिक्रमण आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम जोन 4 के अंतर्गत स्थित परमट मंदिर का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि परमट मंदिर कॉरिडोर का आधुनिकीकरण का कार्य प्रस्तावित है जिसके तहत 2 करोड़ की लागत से इस प्रोजेक्ट को किया जाना है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रवेश मार्ग और निकास मार्ग को अलग-अलग स्थापित किया जाएगा इन मार्गों पर श्रद्धालुओं हेतु मार्ग प्रकाश व्यवस्था सीट व बेंच की व्यवस्था पाथवे ग्रीनरी के साथ स्थापित किया जाएगा। सहायक अभियंता द्वारा यह भी बताया गया की कार्य योजना तैयार कर ली गई है आगामी कुछ दिनों में इसे धरातल पर क्रियान्वित किया जाएगा। रात्रि निरीक्षण के दौरान आर्य नगर चौराहे पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया मौके पर नाइट स्वीपिंग कार्य होता पाया गया। मौके पर उपस्थित स्वच्छता निरीक्षक फहीम सिद्दीकी द्वारा अवगत कराया गया कि यह अत्यंत वीआईपी एरिया के दृष्टिगत यहां पर प्रतिदिन रात्रि में नाइट स्वीपिंग व्यवस्था लागू की गई है इसके अंतर्गत नियमित कूड़ा उठान व नालियों की सफाई सुनिश्चित कराई जाती है। नगर आयुक्त द्वारा देखा गया कि एक स्थल पर नाली भारी पाई गई, जिस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित सफाई नायक को फटकार लगाई गई एवं तत्काल सफाई करने की निर्देश दिए गए। आर्य नगर चौराहे में मुख्य चौराहे पर लगी लाइट बंद पाई गई इस पर निर्देशित किया गया कि यहां पर अट्रैक्टिव लाइटों को स्थापित किया जाए जिससे आने-जाने वाले रहेगी को चौड़ाई की भव्यता का लाभ मिल सके। आर्य नगर चौराहे पर स्थित संपर्क मार्ग पर पूर्णतया लाइट बंद पाई गई पूरे मार्ग पर घोर अंधेरा मिला इस पर मुख्य अभियंता मार्ग प्रकाश को कड़ी निर्देश दिए गए कि यहां की लाइट अभिलंब चालू कराई जाए।


आर्य नगर चौराहे पर दी चार चौराहे की तरफ बढ़ने पर बाई ओर स्थित वीर जी मलाई चाप के सामने कूड़ा फैला पाया गया इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी की निर्देशित किया गया कि संबंधित दुकानदार का तत्काल चालान किया जाए कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न की जाए। जोन 4 की निरीक्षण के दौरान कई स्थलों पर पाया गया कि मैनहोल के ढक्कन रोड लेवल थे काफी नीचे हो गए हैं जिस कारण मार्गों पर गड्ढे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है इससे दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है। इस पर निर्देशित किया गया की महाप्रबंधक जलकल ऐसे समस्त जोनों में मैनहोल के ढक्कनों निरीक्षण कराकर, इन्हें रोड लेवल पर स्थापित करना सुनिश्चित करें व कृत कार्यवाही से अधोहस्तक्षरी को अवगत कराए। निरीक्षण के दौरान जाजमऊ पुरानी चुंगी से नई चुंगी तक रोड के बाई पट्टी पर चल रहे विकास कार्य का मुआयना किया गया मौके पर जेसीबी के माध्यम से फुटपाथ के निर्माण हेतु खुदाई का कार्य होता पाया गया इस पर नगर आयुक्त द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई और कहा कि यह कार्य अपनी समय अवधि की के अनुसार नहीं हो रहा है यह कार्य अत्यंत मंदगति से चल रहा है एक सप्ताह में समस्त सिविल का कार्य समाप्त किया जाए कार्य को कराए जाने हेतु अलग-अलग टीम में स्थापित की जाए व प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के भीतर ही सिविल के समस्त कार्य को पूर्ण कर अवगत कराया जाए।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js