पार्षद ने कहा समस्या का समाधान न होने पर कल से भूख हड़ताल पर बैठूंगी

जूही बम्बुरहिया की गलियां नहर में हुई तब्दील, जनता ने किया पार्षद का घेराव

पार्षद ने कहा समस्या का समाधान न होने पर कल से भूख हड़ताल पर बैठूंगी


(Today crime news)

उत्तर प्रदेश कानपुर। जूही बम्बुरहिया की गालियां नहर में तब्दील हो चुकी है। जिसे देखने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मामले से अंजान है। कुछ इस तरीके के वक्तव्यों को बताते हुए वार्ड 14 पार्षद शालू सुनील कनौजिया भड़क उठी। पार्षद शालू कनौजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कई महीनो से पत्र एवं प्रदर्शन के माध्यम से अधिकारियों को जूही गढ़ा सीवर समस्या की जानकारी दी। लेकिन अधिकारियो ने इस मामले का किसी प्रकार से संज्ञान नहीं लिया। घरों में गंदा पानी घुसा है। जनता मुझ पर हावी है। आज सुबह पार्षद घर से निकली तो क्षेत्रीय जनता ने सीवर समस्या से गली में जलभराव को लेकर पार्षद का घेराव करते हुए तंज कसा। शालू कनौजिया ने बताया कि क्षेत्र की जनता मुझसे बहुत ज्यादा नाराज है। मैं जलकल के किसी अधिकारी पर पानी नहीं फेकूंगी। लेकिन कल से भूख हड़ताल पर बैठूंगी। क्योंकि अपमान बर्दाश्त से बाहर है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js