यात्रा के दौरान ट्रेन में बीमार महिला की मौत, बनारस जा रहे थे पिता कराने इलाज
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। लंबे समय से बीमारी से पीड़ित एक महिला मौत फिरोजाबाद से बनारस इलाज कराने के लिए पिता के साथ जा रही थी। बीच यात्रा में उसकी हालत बिगड़ने लगी फिर मौत हो गई। पिता शिव शंकर ने बताया कि उनकी बेटी गीता देवी 24 की पिछले दो साल से मलेरिया बीमार का इलाज चल रही थी। कई हॉस्पिटल दिखाने से ठीक नहीं हुई इसलिए बेटी को ससुराल फिरोजाबाद से ट्रेन से बनारस इलाज कराने ले जा रहे थे। रात तीन बजे तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।
पिता शिव शंकर ने बेटी गीता देवी के पति संजू कश्यप को सूचना दी। कानपुर ट्रेन पहुंच ने पर उतर गए पति ने अपने संपर्क से कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर एम्बुलेंस भिजवाई। रेलवे जीआरपी पुलिस को सूचित किया। सूचना पर जीआरपी ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



Post a Comment