ऑपरेशन नन्हे फरीश्ते के तहत आरपीएफ ने तीन नाबालिग बच्चों को सुरक्षित चाइल्ड लाइन को सौंपा

ऑपरेशन नन्हे फरीश्ते के तहत आरपीएफ ने तीन नाबालिग बच्चों को सुरक्षित चाइल्ड लाइन को सौंपा

Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर । सेंट्रल स्टेशन आरपीएफ पोस्ट कानपुर सेंट्रल की टीम ने ऑपरेशन नन्हे फरीश्ते के तहत तीन नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बरामद कर चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया। उपनिरीक्षक मो. असलम खान ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक नाबालिग लड़की नासरीन परवीन (15) को घूमते देखा। पूछताछ में पता चला कि वह घर से नाराज़ होकर आई थी। अगले दिन गश्त के दौरान दो और नाबालिग बालक आरिफ मलिक (11) और शेख शानवर (12), निवासी दिल्ली, स्टेशन पर घूमते मिले। तीनों के परिजनों को सूचित किया गया। तत्पश्चात चाइल्ड लाइन के सदस्य गौरव सचान व महिला सदस्य सूची अवस्थी के माध्यम से तीनों बच्चों को आवश्यक कार्रवाई उपरांत सुरक्षित चाइल्ड लाइन कानपुर को सौंप दिया गया। आरपीएफ के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js