अवैध कब्जों के विरुद्ध केडीए की बड़ी कार्रवाई, ग्राम बारासिरोही में 5,000 वर्गमीटर भूमि मुक्त

अवैध कब्जों के विरुद्ध केडीए की बड़ी कार्रवाई, ग्राम बारासिरोही में 5,000 वर्ग मीटर भूमि मुक्त


Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। केडीए ने गुरुवार को अवैध कब्जों के विरुद्ध विशेष ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व विशेष कार्याधिकारी, भूमि बैंक (जोन-2) ने करते हुए। ग्राम बारासिरोही में आराजी संख्या 1134, 1135, 1138 एवं 1741 सहित लगभग 5,000 वर्गमीटर सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 10.40 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्रशासन की टीम ने बताया कि उक्त भूमि पर अवैध रूप से बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया था, जो ग्राम समाज/प्राधिकरण के स्वामित्व की जमीन है। मौके पर पहुंची टीम ने अवैध निर्माण ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान विशेष कार्याधिकारी भूमि बैंक (जोन-2), तहसीलदार, अमीन तथा थाना कल्याणपुर पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की सरकारी भूमि पर कब्जा न करें, अन्यथा विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भविष्य में भी ऐसे अवैध अतिक्रमणों पर सतत अभियान चलाकर कार्यवाही जारी रहेगी।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js