ट्रेनों में अनावश्यक चेन पुलिंग करने वाले 4 हजार से अधिक यात्री गिरफ्तार
प्रयागराज मंडल अनावश्यक एसीपी पर दिखाई सख्ती
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर । ट्रेनों की समयबद्धता बनाए रखने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल में अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग एसीपी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। मंडल प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल 2025 से 19 नवंबर 2025 तक कुल 4022 लोगों को अनावश्यक चेन पुलिंग के मामलों में गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान अप्रैल में 413, मई में 599, जून में 617, जुलाई में 579, अगस्त में 564, सितंबर में 513, अक्टूबर में 486 और नवंबर में 251 लोगों को पकड़ा गया। स्टेशनवार आंकड़ों में कानपुर सेंट्रल 625 गिरफ्तारियों के साथ पहले स्थान पर रहा, जबकि टूंडला (388), इटावा (285), प्रयागराज जंक्शन (284), फतेहपुर (283) और अलीगढ़ (268) प्रमुख स्टेशनों में शामिल रहे। रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अनावश्यक चेन पुलिंग एक दंडनीय अपराध है, जिसमें जुर्माना तथा कारावास दोनों का प्रावधान है। इस तरह की हरकतें न केवल ट्रेन संचालन को बाधित करती हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को भी जोखिम में डालती हैं। मंडल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि अत्यावश्यक परिस्थिति को छोड़कर चेन पुलिंग न करें और सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल संचालन में सहयोग दें। प्रशासन ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

Post a Comment