ब्रम्हनगर चौराहे पर 30 फीट गड्ढे का महापौर ने किया निरीक्षण, तीन दिन में समस्या हल होने का आश्वासन
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। ब्रम्हनगर चौराहे पर डॉट नाला धँसने से बने लगभग 30 फीट गहरे गड्ढे को लेकर स्थानीय नागरिकों की शिकायतों और मीडिया रिपोर्ट्स के बाद मंगलवार को महापौर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिशासी अभियंता, जोन-4 नानक चंद्र को तत्काल स्थल पर बुलाया। अभियंता ने बताया कि डॉट नाला के धँसने का कारण केस्को की भूमिगत केबल का क्षतिग्रस्त होना था। केबल में बिजली प्रवाहित होने के कारण नगर निगम सीधे हस्तक्षेप नहीं कर सकता था, जिससे मरम्मत कार्य में देरी हुई। अब केस्को ने केबल को ठीक कर दिया है।
मुख्य अभियंता (सिविल) सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने निर्देश दिए कि सुपर शाकर मशीन से नाले की सफाई तुरंत कराई जाए, ताकि अंदरूनी प्रवाह में किसी प्रकार की रुकावट न रहे। उन्होंने अधिशासी अभियंता जलकल जोन-4 ईश्वर सिंह और अवर अभियंता राकेश कुमार को भी कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि अब मरम्मत कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा और अगले तीन दिनों के भीतर गड्ढा पूरी तरह भरकर मार्ग को सामान्य कर दिया जाएगा। नगर निगम ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जा रहा है।



Post a Comment