सेंट्रल स्टेशन पर लेबर पेन से जूझ रही गर्भवती महिला की RPF स्टाफ ने की मदद

सेंट्रल स्टेशन पर लेबर पेन से जूझ रही गर्भवती महिला की RPF स्टाफ ने की मदद


Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को मानवीय संवेदनाओं की मिसाल देखने को मिली। प्लेटफार्म संख्या 06 पर अचानक एक गर्भवती महिला को तेज लेबर पेन शुरू हो गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ की उपनिरीक्षक अंजना सिंह और महिला कांस्टेबल अंजना पटेल तत्काल मौके पर पहुँचीं और महिला की सहायता की। पीड़िता ने अपना नाम राजवंती (उम्र 31 वर्ष), पत्नी शिवकुमार, निवासी गाँव रानू, पोस्ट महुअरिया, थाना मोहरिया, जिला सोनभद्र, उत्तर प्रदेश बताया। वह अकेली यात्रा कर रही थी और दर्द से कराहते हुए प्लेटफार्म पर लेटी थी। मौके पर बुलाए गए मधुराज क्लीनिक के डॉक्टर रितेश द्विवेदी ने महिला का प्राथमिक उपचार किया और फिर उसे उर्सुला हॉस्पिटल रेफर किया। महिला कांस्टेबल की देखरेख में एम्बुलेंस द्वारा महिला को अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। माँ और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। महिला ने भावुक होकर आरपीएफ स्टाफ का आभार जताया। रेलवे अधिकारियों ने आरपीएफ कर्मियों की इस तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता की सराहना की है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js