कानपुर में आज 65 केंद्रों पर PET परीक्षा

कानपुर में आज 65 केंद्रों पर PET परीक्षा

एआई फेस रिकग्निशन और रेटिना स्कैन से होगी सख्त निगरानी

Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन शनिवार को शहर के 65 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हो रहा है। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी।

92 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

कानपुर में कुल 92,064 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एक पाली में लगभग 23,016 उम्मीदवार बैठेंगे। पहले दिन ही करीब 46 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने शहर पहुंचे। देर रात कानपुर सेंट्रल स्टेशन और झकरकटी बस अड्डे पर भारी भीड़ के चलते पैर रखने तक की जगह नहीं मिली।

सीसीटीवी निगरानी और मजिस्ट्रेट तैनात

नोडल अधिकारी एडीएम फाइनेंस विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा का संचालन एडूक्यूटी करियर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स इनोवेटीव्यू इंडिया लिमिटेड कर रही हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही, प्रत्येक केंद्र पर एक स्टैटिक और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। 

एआई से पकड़े जाएंगे मुन्ना भाई

परीक्षा में पहली बार एआई आधारित फेस रिकग्निशन और रेटिना स्कैनिंग तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। नोडल प्रभारी के अनुसार, यह तकनीक संदिग्ध परीक्षार्थियों की स्वतः पहचान कर लेगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अफसरों व कर्मचारियों की भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य की गई है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js