नगर आयुक्त ने किया जरीब चौकी ROB का निरीक्षण, जल्द शुरू होगा सीवर और पेयजल लाइनों का विस्थापन कार्य

नगर आयुक्त ने किया जरीब चौकी ROB का निरीक्षण, जल्द शुरू होगा सीवर और पेयजल लाइनों का विस्थापन कार्य

Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर, 04 सितंबर । नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने  सायं जरीब चौकी चौराहे पर निर्माणाधीन रेल उपरिगामी सेतु (ROB) का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जलकल विभाग और उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के अभियंता उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान सेतु निर्माण में बाधा बन रही यूटिलिटी सेवाओं के विस्थापन पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रस्तावित योजना के अनुसार, घंटाघर, गोल चौराहा, विजय नगर और रामादेवी मार्गों से आ रही विभिन्न व्यास की सीवर लाइनों को सम्मिलित करते हुए कुल 2036 मीटर लंबाई की सीवर लाइन को विस्थापित किया जाएगा। इस कार्य की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) को सौंपी गई है, जबकि जलकल विभाग द्वारा इसकी तकनीकी समीक्षा की जाएगी।


इसके अतिरिक्त, ROB के नीचे से गुजरने वाली पेयजल आपूर्ति लाइनों के स्थानांतरण का कार्य दो चरणों में किया जाएगा:

जलकल विभाग द्वारा स्वयं की पेयजल पाइप लाइनों का विस्थापन किया जाएगा।

जबकि जेएनएनयूआरएम (JNNURM) योजना के अंतर्गत स्थापित पाइप लाइनों का विस्थापन कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा संपन्न किया जाएगा।

नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी यूटिलिटी शिफ्टिंग कार्य शीघ्र प्रारंभ कर समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएं, जिससे सेतु निर्माण कार्य बाधित न हो और नागरिकों को शीघ्र आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

इस निरीक्षण के साथ ही, ROB परियोजना को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जो शहर के ट्रैफिक दबाव को कम करने में सहायक सिद्ध होगा।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js