सेंट्रल स्टेशन पर मिला नाबालिग, आरपीएफ ने सौंपा चाइल्ड लाइन को
Today crime news
कानपुर, 03 सितंबर। ऑपरेशन नन्हें फ़रिश्ते के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कानपुर सेंट्रल ने प्लेटफार्म पर मिले एक नाबालिग बालक को सुरक्षित चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार, आरपीएफ उप निरीक्षक एस.के. कटियार गश्त पर थे, तभी प्लेटफार्म संख्या-2 के हावड़ा छोर पर एक बालक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला। पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम गौरव कुमार महतो (12) पुत्र विजय कुमार महतो, निवासी ग्राम इंदिरा, थाना सोनबरसा, जिला सीतामढ़ी (बिहार) बताया। आरपीएफ ने बालक को पोस्ट पर लाकर औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके बाद सहायक उप निरीक्षक हरपाल सिंह ने उसे आगे की कार्रवाई हेतु चाइल्ड लाइन/कल्याणपुर को सौंप दिया।आरपीएफ प्रशासन ने बताया कि बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बल हमेशा सतर्क रहता है और त्वरित सहायता व कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
Post a Comment