सीएम-ग्रिड योजना के अंतर्गत 44.58 करोड़ की लागत से गुरूदेव चौराहा से चिड़ियाघर तक सड़क विकास कार्य का भूमि पूजन
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना (सीएम-ग्रिड) के अंतर्गत गुरूदेव सिनेमा चौराहा से चिड़ियाघर तक सड़क के समेकित विकास और उन्नयन कार्य का बुधवार को भूमि पूजन किया गया। महापौर ने विधायक नीलिमा कटियार एवं पार्षद राज किशोर यादव, धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी व कुन्ती निषाद के साथ संयुक्त रूप से इस कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। परियोजना पर कुल 44 करोड़ 58 लाख 58 हजार रुपये की लागत आएगी और यह सड़क 2 किलोमीटर 75 मीटर लम्बाई में विकसित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य अभियंता (सिविल) सैय्यद फरीद अख्तर जैदी, अधिशाषी अभियंता जोन-6 आर.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
परियोजना के प्रमुख घटक
उत्कृष्ट सड़क अवसंरचना
ग्रेन्युलर सब-बेस व वेट मिक्स मैकाडम पर आधारित टिकाऊ व्हाइट टॉपिंग।
उन्नत रोड मार्किंग और रिफ्लेक्टिव पैवमेंट से बेहतर यात्रा अनुभव।
पैदल यात्रियों के अनुकूल मार्ग
दृष्टिबाधित लोगों के लिए टैक्टाइल टाइल्स।
सौंदर्यवर्धन हेतु आधुनिक पेवर ब्लॉक्स।
हरित और सतत वातावरण
ग्रीन डिवाइडर और आकर्षक बागवानी।
पर्यावरणीय लचीलापन हेतु पौधारोपण।
जल निकासी एवं उपयोगिता प्रणाली
बाढ़ से सुरक्षा के लिए आरसीसी पाइप और चैम्बर युक्त अत्याधुनिक स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम।
भविष्य को ध्यान में रखते हुए यूटिलिटी डक्ट एवं ओवरहेड विद्युत लाइनों का स्थानांतरण।
आधुनिक सार्वजनिक स्थान
ऊर्जा-कुशल एलईडी स्ट्रीट लाइट और हाई-मास्ट लाइट्स से प्रकाशमान एवं सुरक्षित सड़कें।
सामुदायिक सुविधाएं
पब्लिक बेंच व अन्य स्ट्रीट फर्नीचर की व्यवस्था।
महापौर ने कहा कि “इस परियोजना से न केवल शहरवासियों को विश्वस्तरीय सड़क सुविधा मिलेगी, बल्कि पैदल यात्रियों की सुरक्षा, पर्यावरणीय संतुलन और शहरी सौंदर्यीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।
Post a Comment