नगरीय सफाई व्यवस्था को नई गति : संकरी गलियों से मलबा उठाने को निगम को मिली 10 नई बॉब कट मशीनें
उत्तर प्रदेश कानपुर। महानगर की सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से नगर निगम को 15वें वित्त आयोग से खरीदी गई 10 नई बॉब कट (बैकहो लोडर) मशीनें प्राप्त हुई हैं। इन मशीनों को बुधवार को नगर निगम मुख्यालय, मोतीझील से महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बॉब कट मशीनों की खासियत यह है कि ये छोटे आकार की होने के कारण संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आसानी से प्रवेश कर सकती हैं। प्रत्येक मशीन की क्षमता प्रतिदिन लगभग 40–50 टन तक कूड़ा और मलबा उठाने की है। इसके अलावा, इनसे सड़क किनारे जमा निर्माण सामग्री, अवैध मलबा और भारी कचरा भी प्रभावी ढंग से हटाया जा सकेगा। महापौर ने कहा कि “शहर की स्वच्छता व्यवस्था को आधुनिक उपकरणों से सशक्त किया जा रहा है। संकरी गलियों में अब कूड़ा और मलबा जमा नहीं रहेगा। इन मशीनों से सफाई कार्य तेज़, पारदर्शी और प्रभावी बनेगा।” इस अवसर पर मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनमोहन आर्या, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय संख्वार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रभारी वर्कशॉप डॉ. चन्द्रशेखर तथा प्रभारी रबिश रफजुल रहमान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment