अतिरिक्त नगर स्वास्थ अधिकारी को नहीं हटाए जाने पर पार्षदों ने नगर निगम में किया धरना प्रदर्शन
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। नगर निगम मुख्यालय में एकत्रित होकर पार्षदों ने किया धरना प्रदर्शन सदन द्वारा पारित अतिरिक्त नगर स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर को हटाने के प्रस्ताव स्वीकृत होने के बावजूद अभी तक नहीं हटाया गया। इसके विरोध स्वरूप अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया। पार्षद नवीन पंडित के नेतृत्व में सत्ता विपछ और निर्दलीय पार्षदों ने एक साथ मिलकर पार्षद एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। पार्षद नेता नवीन पंडित ने कहा हम मोदी, योगी, नगर विकास मंत्री के सिपाही हैं। वार्ड एक लक्ष्मी पुरवा के पार्षद साथी विकाश शाहू को जोकि नगर स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर के द्वारा वार्ड में भेदभाव किया जा रहा था।
नगर स्वास्थ अधिकारी ने सारे अधिकारीयों को अपमानित करने का कार्य किया है। उनको कार्य मुक्त करने को लेकर आज धरने पर बैठे हैं। अगर उनको कार्य मुक्त नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री तक शिकायत करने जाना पड़े तो जायेंगे। वही वार्ड एक के पार्षद विकास शाहू ने स्वास्थ अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि नगर स्वास्थ अधिकारी भ्रष्टाचारी है। डॉक्टर चंद्रशेखर ने हमारे वार्ड के सफाई कर्मियों को हटा दिया। सुपरवाइजरों को हटा दिया। अन्य सफाई अधिकारी को भी कह इनका सफाई संबंधित कोई कार्य नहीं किया जाए। इसके कारण हमारे वार्ड में सैकड़ों गाड़ी कूड़ा एक जगह से उठाया गया है। पूरे वार्ड में कितना कूड़ा होगा। जनता ने मुझे चुना है। तो वार्ड की जनता मुझे रात दिन फोन कर समस्या बताती है। पार्षदगणों द्वारा डा.चन्द्रशेखर को न हटाये जाने पर के विरूद्ध अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये। पार्षदों द्वाराा सदन की बैठक बीते साल दिसंबर के प्रस्ताव संख्या 67 में अतिरिक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.चन्द्रशेखर को हटाते हुए सर्वसम्मति से इनके विरूद्ध शासन को पत्र प्रेषित किये जाने का प्रस्ताव पारित किया था, किन्तु 07 माह के उपरान्त भी आज तक डा.चन्द्रशेखर के विरूद्ध न तो पत्र प्रेषित किया गया और न ही उनको कार्य से विरत किया गया, इस प्रकरण को लेकर पार्षदो में काफी रोष था, जिसके कारण धरने का आयोजन किया गया। पार्षदों ने महापौर को निम्न मांग पत्र सौंपा। डा.चन्द्रशेखर को तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग से हटाया जाये। डा. चन्द्रशेखर के विरूद्ध नगर आयुक्त द्वारा शासन को पत्र प्रेषित किया जाये।डा. चन्द्रशेखर के पास वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी वर्कशाप पद का दायित्व होने के कारण स्वयं अपने हस्ताक्षर से इनोवा वाहन एवं प्रतिमाह 3000 (तीन हजार) किलोमीटर वाहन चलाये जाने का आदेश पारित किया गया, जो कि इन्हें अधिकार ही नहीं है, किस आधार पर एवं किसके आदेश से इनोवा वाहन एवं दूरी 3000 किलोमीटर प्रतिमाह की गयी है, इसकी जॉच एक समिति से करायी जाये और इसमें पार्षदों को भी रखा जाये।
धरना स्थल पर महापौर की मौजूदगी में नगर आयुक्त द्वारा पार्षदों को डा. चन्द्रशेखर को स्वास्थ्य विभाग के दो जोन के स्थान पर एक जोन का प्रभारी बनाने जाने एवं अन्य मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया। नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। धरने में भाजपा पार्षद दल के नेता सदन नवीन पंडित, पवन पाण्डेय, नीरज वाजपेई, नीरज रक्सेल, विकास साहू, सौरभ देव, धीरेन्द्र त्रिपाठी, जितेन्द्र कनौजिया, पवन गुप्ता, अमित गुप्ता, सुधीर यादव, अभिनव शुक्ला ‘गोलू’, राजकिशोर, वीरेन्द्र सिंह, आकर्ष वाजपेई, सुनील कुमार, मनीष मिश्रा, अनिल यादव, राम नरायण, आदर्श गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
Post a Comment