सितंबर में यात्रियों को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस सौगात

सितंबर में यात्रियों को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस सौगात 

Today crime news 

उत्तर प्रदेश कानपुर। सेन्ट्रल स्टेशन के मुसाफिरों को एक और वंदे भारत ट्रेन में सफर का आनंद मिलने वाला है। लखनऊ-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात सितंबर के दूसरे पखवारे में मिलेगी। लखनऊ भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल होकर आएगी-जाएगी। रेलवे अफसरों ने नई वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसको चलाने का फैसला हो गया है। सिर्फ नई रैक मिलने का इंतजार हो रहा है। एक और वंदे भारत लखनऊ से चलेगी पर वह कानपुर होकर मेरठ नहीं जाएगी बल्कि मुरादाबाद रूट से होते हुए मेरठ को जाएगी। लखनऊ भोपाल वांया कानपुर चलने वालीं वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई रूट पर चलेगी। कानपुर से भोपाल को जितनी भी ट्रेनें जाती है, वह सभी गोरखपुर से चलती है।

0/Post a Comment/Comments

https://qx-cdn.sgp1.digitaloceanspaces.com/widget/todaycrimenews/widget.js