महापौर ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम् की पत्नी और परिजन से की मुलाकात
सड़क और पार्क शुभम् के नाम से नामकरण का किया था वादा स्थल का किया निरीक्षण
Today crime news
उत्तर प्रदेश कानपुर। महापौर ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान महापौर ने मुख्य अभियंता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी के साथ उस स्थल का निरीक्षण किया जहां पार्क और सड़क का नामकरण शुभम द्विवेदी के नाम पर किया जाना है। शुभम् की पत्नी ऐशान्या ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी से मुलाकात की थी और अपने पति को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की थी। ऐशान्या का कहना है कि उन्हें नौकरी या मुआवजे की जरूरत नहीं है, बस उनके पति को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। 70 दिन में छूट गया सात जन्मों का साथ सात जन्मों तक का साथ निभाने का वादा करने वाले नवदंपति के रिश्तों की डोर 70 दिन में ही टूट गई।
आतंकियों के सामने पत्नी ऐशन्या अपने सुहाग को बचाने के लिए कुछ नहीं कर सकी। पति शुभम को छोड़ने के लिए हाथ जोड़े लेकिन दहशत के कारण मुंह से शब्द न निकल सके। आंखों के सामने पति की गोली मारकर हत्या देख आंखें फटी की फटी रह गईं। दो महीने दस दिन बाद भी ऐशन्या के हाथों की मेहंदी भी नहीं मिटी थी। इस घटना के बाद प्रमिला पांडेय ने सड़क और पार्क का नामकरण का वादा किया था। शहर की महापौर प्रमिला पांडेय ने जल्द से जल्द पार्क और सड़क के नामकरण के बोर्ड लगवाने के लिए अधिकारी को निर्देश दिए। गौरतलब है कि महापौर ने 5 मई, 2025 को आयोजित कार्यकारिणी समिति की बैठक में ही इस आशय की घोषणा कर दी थी। अब इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है ताकि शुभम द्विवेदी की याद में बनाए जाने वाले पार्क और सड़क का नामकरण जल्द से जल्द हो सके।
Post a Comment